3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2008 में किया था लाजवाब प्रदर्शन जिसे आप शायद भूल गए होंगे

सनथ जयसूर्या और सोहेल तनवीर
सनथ जयसूर्या और सोहेल तनवीर

#2 सनथ जयससूर्या (सबसे ज्यादा छक्के)

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भले ही क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर हो लेकिन आईपीएल के शुरुआती सीजन में श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने आईपीएल के शुरुआती सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। सनथ जयसूर्या ने आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कुल 518 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली थी। जबकि जयसूर्या के बल्ले से पहले सीजन में कुल 31 छक्के निकले थे। हालांकि सनथ जयसूर्या के इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में अब शायद ही ज्यादा लोग जानते हों।

#1 सोहेल तनवीर (सबसे ज्यादा विकेट)

सोहेल तनवीर
सोहेल तनवीर

आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन का खिताब जीता था। जिसकी सबसे बड़ी वजह थी, इस टीम में शामिल गेंदबाज और बल्लेबाजों का लाजवाब प्रदर्शन। आईपीएल के शुरुआती सीजन में वैसे तो राजस्थान रॉयल्स की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उस दौरान टीम में शामिल दिग्गज गेंदबाज सोहल तनवीर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। सोहेल तनवीर ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी। सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2008 में कुल 11 मैच खेलते हुए 22 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.46 का रहा था। हालांकि सोहेल तनवीर के इस लाजवाब प्रदर्शन को आज ज्यादातर लोग भूल चुके होंगे।

Quick Links