#2 मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज और भारत के लिए टेस्ट प्रारूप खेलने वाले मयंक अग्रवाल का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है, जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में कम आंका जाता है। अग्रवाल ने पिछले दो सीजन से लगातार 140 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन बनाये। मौजूदा सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 441 रन बनाये थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चुने गए स्क्वॉड में कई ओपनर्स को चुना गया है, ऐसे में लगातार अच्छा करने के बावजूद मयंक अग्रवाल को नजरअंदाज कर दिया गया।
#1 अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम में लम्बे समय से एक अच्छे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश जारी है। हालांकि पिछले कुछ समय में किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय टीम ने नहीं आजमाया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह के रूप एक विकल्प मौजूद था। अर्शदीप ने आईपीएल के इस सीजन पंजाब के लिए मध्य और अंत के ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की तथा लगातार विकेट निकाले। अर्शदीप ने 12 मैचों में 18 विकेट हासिल किये थे। शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने अर्शदीप को नजरअंदाज कर दिया।