इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leauge) दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी20 लीग है जिसमें भारत के साथ विदेशी टीमों के खिलाड़ी भी खेलना पसंद करते हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है और कई बार तो यह रकम उनकी उम्मीद से भी कहीं ज्यादा होती है। यही वजह है कि हर युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलने का सपना अपने करियर के शुरुआती दिनों से देखना शुरू कर देता है।
आईपीएल (IPL) 2023 के लिए अभी हाल में मिनी ऑक्शन हुआ जिसमें सैम करन को पंजाब किंग्स ने खरीदने के लिए इस लीग के इतिहास के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके लिए ये ऑक्शन उनकी उम्मीद के बिल्कुल विपरीत गया। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे जिनके लिए आईपीएल 2023 ऑक्शन में उम्मीद से ज्यादा रकम मिली।
इन 3 खिलाड़ियों पर आईपीएल 2023 ऑक्शन में उम्मीद से ज्यादा बोली लगी
#3 हैरी ब्रूक (13.25 करोड़)
हैरी ब्रूक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इस इंग्लिश बल्लेबाज को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपये खर्च किये। 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी के 20 मैचों के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को देखकर शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी, ब्रूक इतने पैसे कमा लेंगे। ब्रूक का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रूपये था और उन्हें खरीदने के लिए आरसीबी और एसआरएच के बीच लम्बी बिडिंग वॉर चली। अंत में हैदराबाद ने ब्रूक को अपने पाले में करने में सफलता हासिल की।
#2 निकोलस पूरन (16 करोड़)
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर भी नीलामी में जमकर पैसा बरसा। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था। उस सीजन में पूरन का प्रदर्शन ठीक रहा था लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस वजह से हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को रिलीज़ कर दिया था लेकिन ऑक्शन में जब पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा तो हर कोई हैरान रह गया।
#1 कैमरन ग्रीन (17.50 करोड़)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए 17.50 रूपये खर्च किये हैं। अपने डेब्यू सीजन में इतनी बड़ी रकम हासिल करने के बारे में ग्रीन ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। ग्रीन को अपने खेमे में लाने के लिए आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच जंग देखने को मिली थी।