3 मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने 3 बार जीता है वर्ल्डकप

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

इंग्लैंड में चल रहा आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 अपना आधा सफर पूरा कर चुका है और कुछ दिनों बाद टूर्नामेंट में शामिल सर्वश्रेष्ठ टीमों में से कोई एक टीम इस बार का खिताब अपने नाम कर लेगी।

हर 4 साल में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में अभी तक कई टीमों ने हिस्सा लिया है, लेकिन केवल ऑस्ट्रेलिया ही सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्डकप खिताब जीतने में कामयाब हो सका है। जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने भी दो बार विश्वकप अपने नाम किया है। हालांकि इस दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड बने और इन रिकॉर्ड को बनाने वाले शानदार खिलाड़ी भी हमारे सामने आए।

इन खिलाड़ियों की तरह हर क्रिकेटर का सपना होता है, कि वह अपने करियर में एक बार विश्वकप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा जरूर बने, लेकिन हर क्रिकेटर का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। वहीं विश्वकप इतिहास में कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हुए हैं, जिन्हें एक या दो नहीं बल्कि तीन बार विश्वकप खिताब जीतने का मौका मिला।

आज हम आपको ऐसे ही तीन मशहूर क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में तीन बार विश्वकप खिताब जीता है। जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी-

#3 ग्लेन मैक्ग्रा

ग्लेन मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होने का मौका मिला। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के जरिए मीडियम पेस गेंदबाजी का कॉन्सेप्ट बदला। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से 1999, 2003 और 2007 के विश्वकप में शामिल होने का मौका मिला और यह तीनों ही विश्वकप ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किए। इन तीनों ही विश्वकप को जीतने में मैक्ग्रा ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#2 एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले एडम गिलक्रिस्ट एक बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे हैं। गिलक्रिस्ट को एक गेमचेंजर बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था। जिन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार मैथ्यू हैडन के साथ मिलकर कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।

गिलक्रिस्ट ने अपना पहला विश्वकप 1999 में खेला और अपने आपको साबित करके दिखाया। यही नहीं इसके बाद वह 2003 और 2007 का विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे। उनका नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दर्ज है।

यह भी पढ़ें : 5 महान क्रिकेटर जिनके नाम है सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड

#1 रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

अपनी शानदार कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार विश्वकप जिताने वाले क्रिकेटर रिकी पोंटिंग क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 2003 और 2007 में लगातार अपनी टीम को चैंपियन बनाया। 1995 में अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले पोंटिंग तीन विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे।

सबसे पहले वह 1999 में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद उन्होंने साल 2003 और 2007 में अपनी कप्तानी में पीली जर्सी वाली इस टीम को विश्वकप जिताया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 13000 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता