3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका अपनी टीमों के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है 

केन विलियमसन और सुरेश रैना
केन विलियमसन और सुरेश रैना

#2 केन विलियमसन (सनराइज़र्स हैदराबाद)

केन विलियमसन
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ की थी। आईपीएल 2015 से हैदराबाद की टीम ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था। विलियमसन पिछले छह सीजन से टीम के साथ हैं और उन्होंने 2018 में इस टीम की कप्तानी भी की थी और उस सीजन टीम फाइनल तक पहुंची थी। विलियमसन ने उस सीजन 735 रन बनाकर वॉर्नर की कमी को पूरा किया था। हालांकि विलियमसन को एक सीजन के अलावा कभी भी इस टीम के लिए पूरे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है और इस सीजन के बाद होने वाले मेगा ऑक्शन में टीम इन्हें रिलीज कर सकती है।

#1 सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)

सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईपीएल 2020 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जितने भी आईपीएल सीजन खेले, उन सब में सुरेश रैना टीम का हिस्सा थे। हालांकि पिछले साल कुछ निजी कारणों से वो टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम का साथ छोड़कर भारत लौट आये थे । रैना आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना का फॉर्म पिछले कुछ सीजन से उस स्तर का नहीं रहा है और यह सीजन उनके लिए सही नहीं रहता तो उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यह आखिरी सीजन हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar