आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को होगा। उससे पहले इस बार की नीलामी में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही ये पता लग गया है कि इस बार की नीलामी में कौन-कौन से खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।
1097 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें भारतीय टीम के 21 खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन 1097 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं है जिन्होंने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है।
ये भी पढ़ें: 100वें टेस्ट मैच में जो रूट के 10 बेहतरीन रिकॉर्ड
अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले प्लेयर्स की बात करें तो इसमें कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रखी है। ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ है। इसके अलावा कुछ प्लेयर और भी हैं जिन्होंने सबको चौंकाते हुए अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रखी है।
हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए 2 करोड़ की ब्रेस प्राइज शायद ज्यादा है और इसी वजह से उन्हें आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार ना मिले। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें शायद उनकी ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे
1.केदार जाधव
केदार जाधव ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपए रखी है। हालांकि उनके पिछले दो सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि कोई भी टीम उन्हें इस ब्रेस प्राइज पर खरीदना चाहेगी।
आईपीएल 2019 में केदार जाधव ने 14 मैचों में सिर्फ 162 रन बनाए और उनका औसत 18 का रहा। वहीं पिछले सीजन में भी उन्होंने आठ मैचों में 20.66 की औसत से सिर्फ 62 रन बनाए थे। यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखी है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
2.हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने पिछले सीजन निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया। हरभजन सिंह ने एक बार फिर आईपीएल नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध रखा है और अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रखी है। हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि कोई भी इस ब्रेस प्राइज में उन्हें खरीदना चाहेगी।
1.ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रखी है। हालांकि उनके पिछले तीन सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि कोई भी टीम उन्हें इस रकम में खरीदना चाहेगी।
मैक्सवले का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। पिछले आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 13 मैचों में 15.42 की बेहद साधारण औसत से सिर्फ 108 रन बनाए थे। दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक गिने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल इन 13 मैचों के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा सके थे।
ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन आईपीएल सीजन से वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। यही वजह है कि उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया।