इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ चेन्नई में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर जो रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। रूट श्रीलंका दौरे से ही जबरदस्त फॉर्म में थे और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
जो रूट ने खेल के पहले दिन ही शानदार शतक जड़ दिया। इस तरह से वो लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं। हम आपको बताते हैं कि जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में कौन-कौन से 10 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौंकाने वाले नाम शामिल
जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
1.जो रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बने।
2. अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले जो रूट दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।
3.जो रूट ने भारत में अपना सातवां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया।
4.भारत में भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए पिछले आठ सालों में सबसे बड़ी पार्टनरशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ी बने।
5.जो रूट एशिया में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले आठवें नॉन-एशियाई खिलाड़ी बने।
6.जो रूट भारत में टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
7. जो रूट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के खुद के ही रिकॉर्ड की बराबरी की।
8.एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट पांचवे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
9.जनवरी 2018 से ही कप्तान के तौर पर जो रूट ने सबसे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं।
10.जो रूट एक्टिव प्लेयर्स में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं