ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज

Ankit
Enter caption

#2 शॉन मार्श ( ऑस्ट्रेलिया )

Eहई

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। कप्तान स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। शॉन मार्श इस कंगारू टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

भारत के खिलाफ सिडनी वनडे में शॉन मार्श ने जुझारू पारी खेली थी। उन्होंने पहले वनडे में 70 गेंदो में 54 रन की पारी खेली। जबकि दूसरे एडिलेड वनडे में मार्श ने शतक लगाया था। बायें हाथ के बल्लेबाज ने 123 गेंदों में शानदार 131 रनों की पारी खेली। इस बीच मार्श ने 11 चौके व 3 बड़े छक्के भी लगाए।

शॉन मार्श ने भारत के खिलाफ अब तक 10 वनडे खेले, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 46.90 की औसत से 469 रन अपने नाम किये। इस दौरान मार्श ने 2 शतक व 3 अर्धशतक भी बनाये।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now