#1 रोहित शर्मा ( भारत )
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले एक साल में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
उपकप्तान रोहित शर्मा ने पहले सिडनी वनडे में शानदार शतक बनाया था। उन्होंने 133 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 10 चौके व 3 छक्के भी शामिल थे। मुम्बई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने दूसरे एडिलेड वनडे में 43 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 2 छक्के व 2 चौके भी लगाए।
उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 18 वनडे में रोहित ने 99.40 के अद्भुत औसत से 1491 रन बनाए हैं। इस बीच रोहित ने 7 शतक व 4 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए।