भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगी हुई है। टीम में लगातार कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं। नवदीप सैनी, शिवम दुबे, दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, ताकि टी20 वर्ल्ड कप तक एक मजबूत टीम का निर्माण किया जा सके।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको भारतीय टीम के तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद अब भारत की ओर से टी20 क्रिकेट खेलते हुए फिर कभी नहीं दिखेंगे।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें अब लंबे समय तक टेस्ट टीम से निकालना मुश्किल होगा
जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी :-
#3 रविचंद्रन अश्विन
साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ही दिग्गज स्पिनरों के भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह कलाई स्पिनरों ने ले ली। हालांकि इतने लंबे समय बाद जहां रविंद्र जडेजा ने तो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वापसी कर ली लेकिन रविचंद्रन अश्विन टी20 टीम में वापसी करने में विफल रहे।
यही नहीं रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप से बाहर होने का कारण यह भी रहा कि उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन इस प्रारूप के अनुकूल नहीं था। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे युवा स्पिनरों ने मध्यक्रम में भारत के लिए विकेट निकालने के साथ ही रनों की रफ्तार पर भी रोक लगाने का काम किया।
यही कारण रहा कि अश्विन फिर भारतीय टी20 टीम में वापसी नहीं कर सके। अश्विन ने भारत के लिए अपने अंतिम पांच टी20 मैचों में केवल दो ही विकेट चटकाए और इस दौरान उन्होंने जमकर रन भी लुटाए थे। अश्विन ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 46 मैचों में 6.97 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 52 विकेट ही लिए हैं।