# 3 कैस अहमद (अफगानिस्तान)
जैसे स्विट्जरलैंड अपने चॉकलेट के लिए जाना जाता है,उसी तरह अफगानिस्तान अपने स्पिनरों के लिए जाना जाता है। विभिन्न टी20 टूर्नामेंटों में नियमित रूप से अफगानिस्तान के खिलाड़ी उभर कर आते हैं। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी इनमें उदाहरण है।
वहीं अब 18 वर्षीय लेग स्पिनर कैस अहमद बैंडविगॉन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हाल के वर्षों में फ्रेंचाइजी ने मुजीब और रशीद की पसंद सहित रहस्यमयी स्पिनरों को लेने की प्रवृत्ति दिखाई है। नेपाल के संदीप लामिछाने को भी इस सीजन में डेयरडेविल्स ने चुना था। इस तरह से अहमद आईपीएल में एक्स-फैक्टर के तौर पर सामने आ सकते हैं। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में भी अहमद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। ऐसे में आईपीएल नीलामी में उनको खरीदे जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: 5 स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं
लेखक: भारत निट्टाला
अनुवादक: हिमांशु कोठारी