#2 रॉबिन उथप्पा
2019 में खराब प्रदर्शन के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किये गए रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था। उथप्पा कोलकाता के लिए एक अहम खिलाड़ी थे लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम को उन्हें रिलीज करना पड़ा। आईपीएल 2020 में भी उथप्पा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरे सीजन रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। उथप्पा पहले की तरह तेजी से रन बनाने में असमर्थ नजर आये , ऐसे में राजस्थान की टीम किसी दूसरे बल्लेबाज पर दांव लगाने के बारे में सोचना चाहेगी।
#1 स्टीव स्मिथ
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भी पिछले सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। स्मिथ टॉप आर्डर में तेजी से रन नहीं बना पा रहे और अपनी पारी को बड़ी पारी में भी तब्दील करने में असफल रहे थे। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा , स्मिथ की बल्लेबाजी की लय बिगड़ती हुयी नजर आयी। राजस्थान के पास टी20 के कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं और ऐसे में राजस्थान रॉयल्स स्मिथ को रिलीज कर अपने टीम कॉम्बिनेशन को सही करने की कोशिश कर सकती है।