2. नवदीप सैनी
भुवनेश्वर कुमार की अभी हाल ही में सर्जरी हुई है और दीपक चाहर भी चोट की वजह से टीम में अप्रैल तक नहीं लौट रहे हैं। इन दोनों गेंदबाजों के उपलब्ध नहीं होने से सैनी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में और आगे भी काफी मौके मिलेंगे।
27 वर्षीय तेज गेंदबाज सैनी ने अपने आठ मैचों के टी-20 करियर में 11 विकेट लिए हैं। कई बार उन्होंने अपनी परफेक्ट यॉर्कर से बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया है। अगर सैनी इस सीरीज में भी प्रभाव डालते हैं तो वो वर्ल्ड कप के लिए टीम का नियमित हिस्सा हो सकते हैं।
1. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा को भी वाशिंगटन सुंदर की ही तरह बार-बार मौका दिया जा रहा है क्योंकि वे निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि भारत के लिए खेले गए पिछले छह मैचों में जडेजा ने सिर्फ चार विकेट लिए हैं। टीम को जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसमें कोई शक नहीं कि जडेजा भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं लेकिन इस दौरे पर उन्हें गेंद के साथ भी विकेट लेने पड़ेंगे।