आईपीएल 2020 (IPL 2020) का समापन हो चुका है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था और सभी मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले गए। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया और पांचवी बार आईपीएल टाटइल जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
आईपीएल के 13वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सीजन हमें कई लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिले। के एल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, राहुल तेवतिया, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। हालांकि इस आईपीएल सीजन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पूरी तरह फ्लॉप रहे।
ये भी पढ़ें: अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने निराश किया
ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच, डेल स्टेन, शेन वॉटसन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये पूरी तरह फ्लॉप रहे। कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इस लिस्ट में हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है जो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। ऐसे में वो शायद अगले सीजन खेलते हुए नजर ना आएं। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।
आईपीएल में कप्तान रह चुके 3 दिग्गज खिलाड़ी जो शायद अगले सीजन खेलते नजर ना आएं
1.दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर भी तय किया था। इस सीजन भी वही केकेआर के कप्तान थे और टीम अच्छी पोजिशन में थी लेकिन लगातार कुछ मैच हारने के बाद उन्होंने अचानक बीच में ही कप्तानी छोड़ दी और इसके बाद इयोन मोर्गन को टीम का कप्तान बनाया गया।
दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्होंने अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। कप्तानी छोड़ने के बाद भी कार्तिक ज्यादा रन नहीं बना पाए। उन्होंने इस आईपीएल सीजन 14 मैचों में सिर्फ 169 रन बनाए और उनका औसत भी महज 14 का ही रहा।
दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है और अब वो टीम के कप्तान भी नहीं हैं। अगले साल मेगा ऑक्शन है ऐसे में केकेआर की टीम शायद उन्हें रिलीज कर दे और उन्हें नीलामी में कोई खरीददार मिलने की संभावना भी कम ही रहेगी। ऐसे में बहुत कम उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक 2021 आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के 3 कारण
2.अजिंक्य रहाणे
दिनेश कार्तिक की ही तरह अजिंक्य रहाणे ने भी 2019 के आईपीएल सीजन में बीच में ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी। कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने बेहतरीन शतक भी लगाया था लेकिन अगले साल राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ट्रेड के जरिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जाने दिया।
दिल्ली की टीम में जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए रहाणे को कम मौके मिले। इस सीजन उन्हें 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 14 की साधारण औसत से सिर्फ 113 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी रहाणे को रिलीज कर सकती है और उनकी स्ट्राइक रेट को देखते हुए उन्हें शायद दूसरा खरीददार ना मिले।
1.ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन के सबसे बड़े फ्लॉप खिलाड़ी साबित हुए। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने लगातार मौके दिए लेकिन इसके बावजूद 13 मैचों में वो सिर्फ 108 रन ही बना पाए। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर चुके इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को संभव है रिलीज कर दिया जाएगा। पिछले कुछ सीजन में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नीलामी में खरीददार मिलने की उम्मीद बहुत कम है।