#2 विराट कोहली
इस सूची में दूसरे नम्बर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सभी प्रारूपों के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली टी20 में उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं जिनकी औसत 50 या इससे अधिक रही है। कोहली ने जून 2010 में टीम के लिए पहला टी20 मैच खेला था लेकिन टी20 में 30 रनों का आंकड़ा उन्होंने पहली बार 2012 में छुआ। तब से अब तक कोहली ने 37 बार 30 रनों के आंकड़े को पार किया है। यही नहीं उन्होंने इन पारियों को 24 बार अर्धशतक में भी बदला है। कोहली का उच्चतम स्कोर 94 रन है।
#1 मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल टी20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस मामले में अबतक शीर्ष पर हैं। उन्होंने कुल 39 टी20 पारियों में 30 रनों के आंकड़े को छुआ है। यही नहीं इस कीवी ओपनर ने इन पारियों में से 15 को अर्धशतक और 2 को शतक में भी बदला है। टी20 में उनका उच्चतम स्कोर 105 रन है।