एक दशक में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
कुछ क्रिकेटर टेस्ट में अच्छा खेलते हैं, कुछ छोट फॉर्मेट में शानदार खेलते हैं, लेकिन कुछ महान खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। 1971 से पहले तक क्रिकेट का केवल एक फॉर्मेट होता था, लेकिन वनडे क्रिकेट आने के बाद से मैचों की संख्या बढ़ी और बल्लेबाजों को रन बनाने के ज़्यादा मौके मिलने लगे।
पूरे साल तक सभी फॉर्मेट में निरंतरता बनाए रखना मुश्किल काम है तो इस काम को पूरे एक दशक तक लगातार करते रहना कितना मुश्किल होगा। टी-20 क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचों में एंट्री लेने के बाद से क्रिकेटर्स पर लोड काफी बढ़ गया, लेकिन उनके पास रन बनाने के मौके भी आए।
हाल ही में विराट कोहली एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। एक नजर डालते हैं एक दशक में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाजों पर।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
#3 जैक्स कैलिस- 16777 रन, 2000 के दशक में
क्रिकेट के खेल में यदि ऑलराउंडर्स की बात करें तो जैक्स कैलिस निश्चित तौर पर सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर शानदार मध्यक्रम के बल्लेबाज थे जो पारी को संभाल सकते थे। भले ही उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता था, लेकिन वह स्ट्राइक रोटेट भी कर सकते थे।
2000 के दशक में कैलिस की निरंतरता ने एक नई ऊंचाई हासिल की और उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 16,777 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 शतक और 102 अर्धशतक लगाए और सभी फॉर्मेट में उनका औसत लगभग 52 का रहा। काफी सफल दशक में कैलिस ने अपने देश, अफ्रीका इलेवन और वर्ल्ड इलेवन को रिप्रजेंट किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।