2- शिखर धवन
भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर अभी तक 136 वनडे, 34 टेस्ट और 61 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस बीच उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 24 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी लगाए हैं। धवन अभी भी वनडे और टी20 टीम का हिस्सा हैं, तो टेस्ट टीम से वो बाहर चल रहे हैं।
हालांकि शिखर धवन अभी तक अपने करियर में एक भी मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर पाए। 2018 एशिया कप में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे और शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कप्तान और उपकप्तान दोनों को आराम दे दिया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी की थी। गौर करने वाली बात यह थी कि धोनी का यह बतौर कप्तान 200वां मुकाबला था और शायद इसी वजह से रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों प्लेइंग इलेवन में नहीं खेले थे।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कप्तान और उपकप्तान एक साथ कोई मैच नहीं खेले। इसी वजह से उस मैच में शिखर धवन के पास पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करना का मौका था, लेकिन उनके हाथ वो नहीं आया। मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुश्किल ही है कि वो दोबारा भारतीय टीम की कप्तानी कर पाएंगे।