3- चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 77 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 6 हजार रन बनाए हैं और उनके नाम 18 शतक भी हैं। आपको बता दें कि 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम के नियमित उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप किया गया था।
हालांकि इसके बाद भारत ने अगली सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में एकमात्र टेस्ट खेला था। इस एकमात्र टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेले थे। हालांकि पिछली सीरीज में ड्रॉप होने वाले अजिंक्य रहाणे को इस मैच में टीम का कप्तान बनाया गया। हालांकि अनुभव और टीम का नियमित सदस्य होने के कारण यह मौका चेतेश्वर पुजारा को टीम की कप्तानी का मौका मिलना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आने वाले समय भी यह मुश्किल नजर आ रहा है कि पुजारा को भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिल पाएगा।