#2 पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही भारतीय टीम में जगह बनाई। 2018 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस ओपनर बल्लेबाज को 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद एक बार फिर से इस खिलाड़ी को इसी बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया गया है।
अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में ही पृथ्वी शॉ ने 9 मैचों में 153 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 245 रन बनाए थे, जिसके बाद 2019 के आईपीएल में उनका बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। पिछले सीजन में शॉ ने 16 मैचों में 133.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 353 रन बनाए थे। हालांकि उनके निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि पृथ्वी शॉ आईपीएल 2020 में धमाल मचा सकते हैं।
#1 केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2018 में लाजवाब प्रदर्शन किया था और उस सीजन में 17 मैचों में 142.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 735 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया था। हालांकि 2019 में 3 करोड़ रुपए में खरीदे गए केन विलियमसन ने पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
2019 के आईपीएल में विलियमसन ने 9 मैचों में 120 के स्ट्राइक रेट से कुल 156 रन बनाए थे, जबकि उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी । लेकिन इस खिलाड़ी की खेलने की क्षमता से सभी वाकिफ हैं और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केन विलियमसन आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।