#2 पीयूष चावला
पीयूष चावला को आईपीएल 2020 के लिए आयोजित हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा है, इस बार उन पर चेन्नई सुपर किंग्स ने भरोसा जताया है। चेन्नई सुपरकिंग्स एक ऐसी टीम है, जिसके पास पहले से ही बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी अटैक है और टीम में इसकी कमान संभालने के लिए रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा के साथ-साथ मिचेल सैंटनर भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को सीएसके ने फिर से रिटेन किया है।
इस लिहाज से 150 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का अनुभव रखने वाले पीयूष चावला को लेकर यह कहा जा सकता है कि उन्हें उम्मीद से काफी ज्यादा रकम देकर खरीदा गया है।
#1 नाथन कुल्टर-नाइल
इस लिस्ट में पहला नाम है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल का। उन्हें इस बार की नीलामी में चार बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा है। कुल्टर नाइल को महज 26 टी20 मैच खेलने का ही अनुभव है। हालांकि निचले क्रम में एक बल्लेबाज के रूप में खेलने में सक्षम कुल्टर नाइल से मुंबई को थोड़ा फायदा जरूर मिल सकता है लेकिन फिर भी यह कहा जा सकता है कि 32 साल के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से ज्यादा रकम देकर खरीदा गया है।