#2 केदार जाधव- वनडे टीम
वर्ल्ड कप 2019 में केदार जाधव के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें अंतिम के कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिली थी। वर्ल्ड कप में 5 मैचों में मात्र 80 रन ही बना पाने वाले जाधव के बारे में कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप में खेले मैच उनके लिए भारत के आखिरी मैच साबित हो सकते हैं।
हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में जाधव को जगह देकर चयनकर्ताओं ने फिलहाल उन सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है। पिछले कुछ सालों में जाधव ने अपना महत्व बढ़ाया है क्योंकि वह किफायती गेंदबाजी भी कर लेते हैं और उन्हें ऑफ स्पिन लसिथ मलिंगा भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 बेहतरीन स्टेडियम जिन्हें मिल सकती है 2023 वर्ल्ड कप के मैचों की मेज़बानी
फिलहाल जाधव 34 साल के हो चुके हैं और उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा है। 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप तक जाधव 38 साल के हो जाएंगे और भविष्य को देखते हुए उनका वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना जाना काफी चौंकाने वाला फैसला लग रहा है।