3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से निकलने के बाद आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया

क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकलम 
क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकलम 

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी की बात करें, तो इसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है। हालांकि इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसका लगभग आईपीएल के हर सीजन में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और इस टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है।

केकेआर को आईपीएल का चैंपियन बनाने में कई दिग्गज खिलाड़ियों का हाथ रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े, जिन्हें इस टीम में रहते हुए सफलता नहीं मिल सकी। जबकि उनके केकेआर से निकलते ही उनका आईपीएल करियर चमक गया। इन खिलाड़ियों में वैसे तो कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है लेकिन आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके केकेआर से निकलते ही उनका आईपीएल करियर निखर गया।

यह भी पढ़े: आईपीएल नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा 3 सबसे खराब रिलीज़

जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी :-

#1 क्रिस गेल

क्रिस गेल 
क्रिस गेल

क्रिस गेल को केकेआर ने 2008 में टीम में शामिल किया था लेकिन वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, हालांकि इस फ्रेंचाइजी की ओर से क्रिस गेल को उतनी सफलता नहीं मिली। ऐसे में केकेआर ने उन पर भरोसा नहीं किया और और 2010 आईपीएल के बाद उन्हें रिलीज दिया। जिसके बाद उन्होंने पहले आरसीबी और फिर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आईपीएल के अभी तक के इतिहास में क्रिस गेल प्रदर्शन के मामले में बाकी खिलाड़ियों से कहीं आगे हैं। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में खेलने के दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। गेल ने आईपीएल में खेलने के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से जहां पांच शतक लगीए हैं, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भी वह एक शतक जमा चुके हैं।

टीमों के आधार पर गेल का आईपीएल में प्रदर्शन:

केकेआर (2009 -2010) : 463 रन (बल्लेबाजी औसत: 30.87)

आरसीबी (2011 -2017) : 3163 रन (बल्लेबाजी औसत: 43.33)

किंग्स इलेवन पंजाब (2018 -2019) : 858 रन (बल्लेबाजी औसत: 40.86)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 ब्रेंडन मैकलम

ब्रेंडन मैकलम 
ब्रेंडन मैकलम

ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2008 में केकेआर के साथ ही की थी और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद केकेआर ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें एक सीजन में तो केकेआर की कप्तानी भी सौंपी।

इस लीग में उनका करियर तब और भी ज्यादा चमका, जब उन्होंने केकेआर का साथ छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। चेन्नई के लिए वो काफी सफल हुए और इसके बाद उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

टीमों के आधार पर मैकलम का आईपीएल में प्रदर्शन

केकेआर (2008 -2010, 2012-2013) : 882 रन (बल्लेबाजी औसत: 27.56)

कोच्ची टस्कर्स (2011) : 357 रन (बल्लेबाजी औसत: 27.46)

सीएसके (2014-2015) : 841 रन (बल्लेबाजी औसत: 32.35)

गुजरात लायंस (2016-2017) : 673 रन (बल्लेबाजी औसत: 24.93)

आरसीबी (2018) : 127 रन (बल्लेबाजी औसत: 21.17)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#3 सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने वैसे तो अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ किया था लेकिन मुंबई की टीम में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से इस युवा खिलाड़ी को मात्र एक मैच में मौका मिला। इसके बाद उन्हें 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने का मौका मिला। उस सीजन उन्होंने कुछ छोटी लेकिन प्रभावपूर्ण पारियां खेली।

सूर्यकुमार को केकेआर की तरफ से 4 सीजन खेलने के बाद 2018 में मुंबई ने एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने निराश ना करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2018 और 2019 लगातार दो आईपीएल में सीजन में 400 से भी ज्यादा रन बनाये।

टीमों के आधार पर मैकलम का आईपीएल में प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस (2012, 2018-2019) : 936 रन (बल्लेबाजी औसत: 33.43)

केकेआर (2014-2017) : 608 रन (बल्लेबाजी औसत: 22.52)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता