Cricket Records: वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी

विराट कोहली
विराट कोहली

क्रिकेट के मैदान पर एक खिलाड़ी के तौर पर आपके चरित्र की पहचान होती है। टीम में सभी खिलाड़ी अहम भूमिका निभाती है लेकिन नेतृत्व का काम कप्तान का ही होता है। मैदान में टीम की मानसिकता कप्तान की ही फैसले के अनुरूप चलती है और हर मुकाबले में अहम मौके पर बड़े और कठिन फैसले लेने का जिम्मा भी कप्तान के ही सिर पर होता है।

एक टीम को सफल बनाने में कप्तान की अहम भूमिका होती है। एक अच्छा कप्तान ना सिर्फ नेतृत्व ही सही ढंग से करता है बल्कि अपनी क्षमता से कहीं बढ़कर अपनी टीम के लिए प्रदर्शन भी करता है।

हर देश की प्रशंसक अपनी टीम की कप्तान से ही उम्मीद करते हैं कि बल्लेबाज के तौर पर कप्तान मुश्किल समय में टीम को सहारा देंगे और एक कप्तान के तौर पर टीम के लिए रन बनाकर मैच जिताना सबसे बेहतरीन कार्य होता है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कप्तान के तौर पर दुनिया में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में।

#3 रिकी पोंटिंग

England v Australia - 5th NatWest ODI
England v Australia - 5th NatWest ODI

2002 से लेकर 2011 तक ऑस्ट्रेलियन टीम के वनडे कप्तान रहे रिकी पोंटिंग दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माने जाते हैं जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी प्रारूपों को मिलाकर 324 मुकाबलों में से 220 मुकाबले जीते थे।

पोंटिंग ने कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 वनडे मुकाबले खेले थे जिसमें 42.03 की औसत के साथ 13,704 रन अपने नाम किए थे। उनके नाम वनडे में 82 अर्धशतक और 30 शतक भी हैं।

कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पोंटिंग को 5000 रन पूरा करने में 131 पारियों की जरूरत पड़ी थी।

2002 और 2007 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने पोंटिंग को 'मेंस ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया था।

#2 एम एस धोनी

 एमएस धोनी
एमएस धोनी

2007 से लेकर 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी वनडे में 10,000 से भी ऊपर रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। 2007 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले धोनी ने 2008 और 2009 में लगातार दो साल 'आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब जीता है।

धोनी को कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे करने में 127 पारियां लगी थी। उन्होंने कुल मिलाकर अब तक भारत के लिए 350 वनडे मुकाबले खेले हैं और 50.53 की औसत के साथ 10,773 रन अपने नाम किए हैं।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

क्रिकेट में चाहे बल्ले से बना कोई रिकॉर्ड हो या फिर सफल कप्तानी का कोई भी रिकॉर्ड हो विराट किसी को भी तोड़ने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कप्तान बनने के बाद से ही विराट सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए चले आ रहे हैं और 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में विराट ने एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह कप्तान के तौर पर वनडे में 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

विराट ने यह कारनामा मात्र 82 पारियों में करके दिखाया जोकि एम एस धोनी से 45 इनिंग कम है और इसी के साथ वह दुनिया में कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications