#2 एडम वोग्स (61.87)
35 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू में ही शतक जड़ कर ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स ने कई रिकॉर्ड बनाये थे। इस बल्लेबाज को टेस्ट में बहुत ही देर से मौका मिला लेकिन इन्होंने जो भी मौके मिले उसे पूरी तरह से भुनाया और टेस्ट प्रारूप में सबसे बेहतरीन औसत वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वोग्स ने अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 61.87 की औसत से 1485 रन अपने नाम दर्ज किये हैं। वोग्स ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक तथा 4 अर्धशतक बनाये। इस बल्लेबाज ने साल 2017 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
#1 डॉन ब्रैडमैन (99.94)
सर डॉन ब्रैडमैन के बारे में जितना भी लिखा जाए उतना कम है। इस बल्लेबाज के आंकड़े ही उनके हुनर की गवाही देते हैं। ब्रैडमैन ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों को मात दी और गेंदबाजों के सामने ढेर सारे रन बटोरे। इस बल्लेबाज ने अपने 20 साल के करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले और 96.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक बनाये। ब्रैडमैन भले ही अब इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी महानता को हमेशा ही क्रिकेट जगत में याद किया जायेगा।