अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर हर खिलाड़ी अपने देश के लिए कुछ बड़ी और यादगार पारियां खेलना चाहता है। अपनी बल्लेबाजी के बल पर अपनी टीम को मुकाबला जिताना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है।
बल्लेबाज़ जब बड़ी पारी खेलता है तो सिर्फ वह उसी को नहीं बल्कि टीम के लिए भी फायदेमंद साबित होती है, हालांकि कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अपनी बड़ी पारी को शतकीय पारी में बदल नहीं पाते। बल्लेबाज कई बार 90 से अधिक के स्कोर पर जब पहुंचते हैं तो अपने शतक को आगे देखकर कई बार घबरा जाते हैं और अपनी विकेट गंवा देते हैं, क्रिकेट की भाषा में इसे 'नर्वस नाइंटीज' बोलते हैं।
यह भी पढ़ें: 4 अलग-अलग दशकों तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले 3 खिलाड़ी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में 90 से 100 रन के बीच में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं।
#3 राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1996 से लेकर 2012 तक क्रिकेट खेली है।
राहुल ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए राहुल ने भारत के लिए 13,288 और वनडे में 10,889 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 48 शतक भी जड़े हैं।
2000 के दशक में खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल द्रविड़ ने जहां पर बड़े से बड़े गेंदबाजों के सामने कई रन बनाए हैं तो वहीं कई ऐसे मौके भी हैं जहां पर द्रविड़ शतक बनाने से मात्र कुछ रन से चूक गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली गई 605 पारियों में द्रविड़ 14 बार 90 या उससे अधिक के स्कोर पर आउट हुए हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
#2 एबी डीविलियर्स
'मिस्टर 360°' के नाम से प्रसिद्ध एबी डीविलियर्स क्रिकेट के मैदान की चारों दिशाओं में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
2004 से लेकर 2018 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले डीविलियर्स ने तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 484 पारियां खेली हैं और 48.11 की औसत के साथ 20,014 रन बनाए हैं।
अपने करियर के दौरान डीविलियर्स ने अपने देश के लिए कई बड़ी और अहम पारियां खेली हैं और इस दौरान 47 शतक अपने नाम किए हैं। हालांकि डीविलियर्स भी कई बार 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार हुए हैं और अपनी खेली गई 484 पारियों में वह 90 से अधिक के स्कोर पर 14 बार आउट हुए हैं और शतक से चूक गए हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर
100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में नंबर एक पर देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर 'नर्वस 90s' का भी सबसे ज्यादा शिकार होने वाले खिलाड़ी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली गई अपनी 782 पारियों में सचिन के नाम 34,357 रन हैं, हालांकि इसके बावजूद भी सचिन 90 या फिर 90 से अधिक के स्कोर पर 28 बार आउट हुए हैं और 28 ऐसे मौके बने हैं जहां पर सचिन के साथ पूरे भारतीय प्रशंसकों का दिल टूटा है।