आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब बस कुछ दिन का समय बचा है। इस बार आईपीएल का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में हो रहा है। अबुधाबी, शारजाह और दुबई में इस आईपीएल सीजन के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें इस वक्त अपनी - अपनी तैयारियों में बिजी हैं।
हालांकि इस बार का आईपीएल भले ही भारत में नहीं हो रहा है लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आने वाली है। फैंस को लंबे समय के बाद अपने चहेते इंडियन स्टार खेलते हुए दिखेंगे और इसी वजह से सब लोग आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में खूब चौके-छक्के लगते हैं और कई प्लेयर जबरदस्त शतक भी इस टूर्नामेंट में लगा चुके हैं। क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 4 विदेशी खिलाड़ी
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिनका प्रदर्शन तो आईपीएल में काफी अच्छा रहा लेकिन वो कभी शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम कई अर्धशतक दर्ज हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं।
आईपीएल में बिना शतक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
3.रॉबिन उथप्पा - 24 अर्धशतक
रॉबिन उथप्पा इस आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले कई सालों तक वो केकेआर के लिए खेलते रहे और अच्छा प्रदर्शन भी किया। वो आईपीएल में ऑरैंज कैप का खिताब भी जीत चुके हैं और अभी तक इस टूर्नामेंट में 4411 रन बनाए हैं।
रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में कई बार ओपनिंग का जिम्मा भी संभाला है। हालांकि इसके बावजूद वो अपने आईपीएल करियर में कभी 90 का आंकड़ा नहीं छू पाए। उन्होंने 24 अर्धशतक अपने आईपीएल करियर में लगाए और 87 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वो बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें: दो विदेशी खिलाड़ी जो इस आईपीएल सीजन सबसे लंबा छक्का लगा सकते हैं