Cricket Records - अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीतने वाले 3 खिलाड़ी  

विराट कोहली 
विराट कोहली 

#2 विराट कोहली

विराट कोहली 
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी प्रारूप में माहिर माने जाते हैं। शायद ही वर्तमान क्रिकेट में कोहली जैसा कोई बल्लेबाज़ है, जो तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। 31 वर्षीय भारतीय कप्तान कोहली ने 77 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर 52.72 की औसत और 138.53 की स्ट्राइक रेट से 2689 रन बनाए हैं।

कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसमें से सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का रिकॉर्ड भी जल्द ही उनके नाम हो सकता है। मौजूदा रिकॉर्ड को देखते हुए कोहली और नबी बराबरी पर हैं, क्योंकि विराट और नबी दोनों के नाम 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट के पास यह कीर्तिमान हांसिल करने का सुनहरा अवसर है।

#1 मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी 
मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के 35 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी पूरे साल दुनियाभर के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आते है। अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए भी नबी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। 74 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में नबी ने 146.47 के स्ट्राइक रेट से 1286 रन बनाये हैं, वहीं गेंदबाज के तौर पर 69 विकेट भी हासिल किये हैं। नबी के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज है।

Quick Links