वनडे क्रिकेट इतिहास में विश्व क्रिकेट को कई महान बल्लेबाज मिले। इन बल्लेबाजों में कुछ साल पहले तक तो सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाजों का नाम लिया जाता था। वहीं पिछले एक दशक में भी क्रिकेट जगत को वनडे प्रारूप में एक से एक बड़े बल्लेबाज मिले। जो इन दिग्गज बल्लेबाजों के साथ अपना नाम शामिल करने की काबिलियत रखते हैं।
पिछले एक दशक से क्रिकेट जगत में खासकर वनडे प्रारूप की तस्वीर एकदम अलग ही नजर आयी है। उसका सबसे बड़ा कारण वनडे क्रिकेट के नियमों में बदलाव है।
ये नियम बल्लेबाजों को काफी रास आ रहे हैं। कई बल्लेबाज तो ऐसे हैं जिन्होंने वनडे में मौजूदा दशक में इतने शतक जड़े हैं कि दूसरे बल्लेबाजों से कही आगे नजर आते हैं।
यह भी पढ़े: 4 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज जो वेस्टइंडीज में कभी वनडे शतक नहीं लगा पाए
इस आर्टिकल में हम उन तीन बल्लेबाजों की बात करने जा रहे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1 जनवरी 2011 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं:
#3 हाशिम अमला (21 शतक)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने विश्व क्रिकेट को कई दिग्गज बल्लेबाज दिए हैं। जिसमें एक बल्लेबाज हैं हाशिम अमला। हाशिम अमला ने जब से वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है, उसके बाद से लगातार रन बनाये हैं।
हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अमला ने वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, और 7000 रन बनाये हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।
उन्होंने 1 जनवरी 2011 से लेकर अब तक 144 मैचों की 142 पारियों में 6207 रन बनाये हैं , जिसमे 21 शतकीय पारीयां भी शामिल हैं। हाशिम अमला 21 शतकों के साथ इस दशक में सबसे ज्यादा शतक लगने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।