वनडे क्रिकेट में अब तक कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। इन बल्लेबाजों ने अपनी बड़ी और बेहतरीन पारियों से कई मैच अपनी टीम को जिताए हैं। क्रिकेट जगत में अब तक कई रिकॉर्ड वनडे में बने और टूटे हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम शायद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड होंगे। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा भी किया हुआ है।
वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के लिए आपको पूरा समय मिलता है। हालांकि मध्यक्रम के खिलाड़ियों को उतने मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन सलामी बल्लेबाजों या फिर नंबर 3 के बल्लेबाज को शतक बनाने के काफी मौके मिलते हैं। यही वजह है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक इसी क्रम के बल्लेबाजों के होते हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है।
ये भी पढ़ें: उमेश यादव ने बताया, किस तरह राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को आउट करने के बाद उनका नाम हुआ
वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में वनडे क्रिकेट में शतक नहीं लगया। इन खिलाड़ियों ने रन तो काफी बनाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा सके। आज हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी
3.मोईन खान- पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। मोईन खान वनडे क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे और उन्हें एक हार्ड हिटर के रूप में जाना जाता था। मोईन खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, हालांकि वो कभी शतक नहीं लगा पाए।
मोईन खान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 1990 से 2004 के बीच कुल मिलाकर 219 वनडे मैच पाकिस्तान के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 183 पारियों में 23 की औसत के साथ कुल 3266 रन बनाए। इन 183 पारियों में मोईन खान ने 12 अर्धशतक लगाए, जबकि नाबाद 72 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। अपने करियर में वो 41 बार नॉट आउट रहे लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए।