वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी

मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

वनडे क्रिकेट में अब तक कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। इन बल्लेबाजों ने अपनी बड़ी और बेहतरीन पारियों से कई मैच अपनी टीम को जिताए हैं। क्रिकेट जगत में अब तक कई रिकॉर्ड वनडे में बने और टूटे हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम शायद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड होंगे। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा भी किया हुआ है।

वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के लिए आपको पूरा समय मिलता है। हालांकि मध्यक्रम के खिलाड़ियों को उतने मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन सलामी बल्लेबाजों या फिर नंबर 3 के बल्लेबाज को शतक बनाने के काफी मौके मिलते हैं। यही वजह है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक इसी क्रम के बल्लेबाजों के होते हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है।

ये भी पढ़ें: उमेश यादव ने बताया, किस तरह राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को आउट करने के बाद उनका नाम हुआ

वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में वनडे क्रिकेट में शतक नहीं लगया। इन खिलाड़ियों ने रन तो काफी बनाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा सके। आज हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी

3.मोईन खान- पाकिस्तान

मोईन खान
मोईन खान

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। मोईन खान वनडे क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे और उन्हें एक हार्ड हिटर के रूप में जाना जाता था। मोईन खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, हालांकि वो कभी शतक नहीं लगा पाए।

मोईन खान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 1990 से 2004 के बीच कुल मिलाकर 219 वनडे मैच पाकिस्तान के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 183 पारियों में 23 की औसत के साथ कुल 3266 रन बनाए। इन 183 पारियों में मोईन खान ने 12 अर्धशतक लगाए, जबकि नाबाद 72 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। अपने करियर में वो 41 बार नॉट आउट रहे लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए।

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा खिलाड़ियों को मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होने में कम से कम 4 हफ्ते का समय लगेगा

2.वसीम अकरम-पाकिस्तान

वसीम अकरम
वसीम अकरम

दुनिया में जब महान तेज गेंदबाजों की बात होगी तो उसमें वसीम अकरम का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाएगा। वसीम अकरम अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज थे और किसी भी ऑल टाइम टीम में उनको जगह जरुरी मिलेगी। दुनिया भर के तेज गेंदबाजों के लिए वो एक प्रेरणा स्त्रोत हैं और कई खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

इस लिस्ट में वसीम अकरम का दूसरे नंबर पर होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। वसीम अकरम निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे और उपयोगी रन बनाते थे लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता था कि वो शतक लगा सकें।

1984 से 2003 के बीच अपने वनडे करियर में वसीम अकरम ने कुल 356 वनडे मैच खेले, जिसकी 280 पारियों में 16.52 की औसत से 3717 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 6 अर्धशतक लगाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा सके।

1.मिस्बाह-उल-हक, पाकिस्तान

मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मिस्बाह उल हक भी निचले क्रम में बैटिंग करते थे लेकिन अहम मौकों पर उन्होंने कई बड़ी पारियां अपनी टीम के लिए खेली हैं।

मिस्बाह उल हक ऐसे बल्लेबाज थे जो जरुरत के समय एक छोर पर खड़े हो जाते थे। ऐसा हमने कई बार देखा है। 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ वो एक छोर पर खड़े हो गए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

मिस्बाह उल हक ने अपने वनडे करियर में कुल 162 मुकाबले खेले, जिसकी 149 पारियों में 43.40 की शानदार औसत के साथ 5122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 42 अर्धशतक जरुर लगाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता