Most Player of the Match Award in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का इंतजार फैंस को बेसब्री के साथ हो रहा है। इस मेगा टी20 लीग के इस सत्र की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल ने अब तक अपने 17 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान एक से एक रिकॉर्ड बने हैं।
इन रिकॉर्ड्स की लिस्ट में मैच विनर खिलाड़ियों की भी एक लंबी लिस्ट है। ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो इस लीग में बड़े मैच विनर साबित हुए हैं और प्लेयर ऑफ द मैच पर कब्जा किया है। इस लिस्ट में दिग्गजों के नाम है जिसमें विराट कोहली का नाम भी शुमार है। लेकिन टॉप-3 में किंग कोहली नहीं हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस आर्टिकल में वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।
3.रोहित शर्मा- 19 बार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे जबरदस्त सलामी बल्लेबाज में से एक साबित हुए है। ये स्टार बल्लेबाज आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रहा है। रोहित शर्मा ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के साथ अपना करियर 2008 में शुरू किया था। जिसके बाद वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गया और अब तक इसी टीम से खेल रहा है। हिटमैन ने इस लीग में 257 मैच खेले हैं। जिसमें 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है।
2.क्रिस गेल- 22 बार
टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में यूनिवर्सल बॉल के नाम से पहचान बनाने वाले कैरेबियाई पूर्व दिग्गज क्रिस गेल का जबरदस्त जलवा रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने शानदार कामयाबी हासिल की है। गेल ने अपने करियर में आईपीएल में भी एक लंबा करियर बनाया है। गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स के साथ खेले। जहां उन्होंने 2009 से 2021 तक कुल 142 मैच खेले। इस दौरान कैरेबियन खिलाड़ी ने 22 प्लेयर ऑफ द मैच जीते।
1.एबी डिविलियर्स- 25 बार
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त रुतबा रहा है। वैसा ही कुछ उन्होंने आईपीएल में भी दिखाया है। इस मेगा टी20 लीग में ये प्रोटियाज दिग्गज सालों से खेल रहा है। जहां उन्होंने आरसीबी के साथ एक लंबा वक्त गुजारा। दिल्ली डेयरडेविल्स से होते हुए आरसीबी में खेले। एबी ने इस दौरान 2008 से 2021 तक 184 मैच खेले। जिसमें वो सबसे ज्यादा 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने में सफल रहे।