इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले पिछले ही महीनें ट्रेडिंग विंडो बंद हुईजिसमें ऑक्शन से पहले 8 में से 6 टीमों ने आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड किया। ट्रेडिंग विंडो में आरसीबी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अपने किसी भी खिलाड़ी को दूसरी टीमों से ट्रेड नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज जरूर किया है। फिलहाल सभी फ्रेंचाइजी को 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के बाजार के सजने का इंतजार है, जहां से वो अपनी टीम के संतुलन में फिट बैठने वाले खिलाड़ियों को लेने की रणनीति को तैयार कर रहे हैं।
आईपीएल में अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने ट्रेडिंग विंडो के तहत अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें डेल स्टेन से लेकर शिमरोन हेटमायर जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ी थे। अब उनके पास पर्स में 27.90 करोड़ की रकम बची हुई है और उन्हें अपने टीम में कुल 12 खिलाड़ियों को शामिल करना है जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी हैं।
यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जिनके लिए नीलामी में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो सकता है मुकाबला
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नीलामी के दौरान अपनी टीम की कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनको भरने की जरूरत है। आइये नजर डालते हैं उन समस्याओं पर जिनका समाधान आरसीबी को ऑक्शन में करना चाहिए:
#3 मध्यक्रम में एक अनुभवी खिलाड़ी की की जरूरत
आरसीबी की टीम में पिछले कई सालों से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली और डीविलियर्स के कंधो पर हैं। इस टीम के टॉप ऑर्डर में एबी और विराट के साथ पार्थिव पटेल भी मौजूद हैं। लेकिन टीम को मध्यक्रम में एक बेजोड़ बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर अच्छी स्थिति में पहुंचा सके। ऐसे में आरसीबी की नजरें नीलामी में मौजूद मॉर्गन पर होंगी, जो एक अनुभवी और आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।