इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए नीलामी की तैयारियां जोरों पर हैं। 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी रणनीति बना रहे हैं। आईपीएल की दो सबसे लोकप्रिय टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हर ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती हैं।
हर ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को लेकर मुंबई इंडियंस और आरसीबी की फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। इस बार भी ऐसे ही कई बड़े खिलाड़ी हैं जिनकी जरूरत मुंबई इंडियंस को भी है तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को भी है। इस नीलामी में शामिल होने वाले कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर 19 दिसंबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नीलामी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े: आईपीएल 2020: रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिनको लेकर आरसीबी और मुंबई दोनों में मुकाबला हो सकता है:
#1 क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हर किसी की चौंकाते हुए रिलीज कर दिया था। क्रिस लिन जैसे खतरनाक बल्लेबाज के रिलीज होने के बाद उन पर नीलामी में सभी की नजरें हैं। लिन जिस तरह के आक्रामक बल्लेबाज हैं, कोई भी टीम उनको अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
अगर बात की जाये मुंबई इंडियंस और आरसीबी की तो दोनों ही टीमों को एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए क्रिस लिन से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। मुंबई ने एविन लुईस को रिलीज किया है, वहीं आरसीबी ने भी कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।