आईपीएल 2020: रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन 

उथप्पा, मिलर और स्टेन जैसे बड़े नाम इस ऑक्शन में नजर आएंगे।
उथप्पा, मिलर और स्टेन जैसे बड़े नाम इस ऑक्शन में नजर आएंगे।

आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने पिछले साल के कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ट्रेडिंग विंडो के बंद होने तक आईपीएल की सभी 8 टीमों ने कुल मिलाकर 129 खिलाड़ी रिलीज किए, जिसमें से 71 खिलाड़ी विदेशी हैं। इस बार नीलामी का आयोजन कोलकाता में 19 दिसंबर को होगा, जहां पर रिलीज किये गए खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ नए खिलाड़ियों का नाम भी नीलामी में शामिल होगा।

यह भी पढ़े:आईपीएल टीमों द्वारा रिलीज किये गए 4 खिलाड़ी जो नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे

इस आर्टिकल के द्वारा हम इस साल रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन पर नजर डालेंगे:

#ओपनर्स: क्रिस लिन (कप्तान) और एविन लुईस

क्रिस लिन और एविन लुईस
क्रिस लिन और एविन लुईस

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज करने के फैसले ने हर किसी को चौंका दिया। क्रिस लिन पिछले कई सीजन से इस टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी किया है। लिन ने 2019 के सीजन में 405 रन बनाए थे। हाल ही में खेली गयी टी10 लीग में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें ऑक्शन में अच्छी धनराशि मिल सकती है।

वहीं मुंबई इंडियंस ने पिछले दो साल से टीम का हिस्सा रहे एविन लुईस को इस साल रिलीज कर दिया। लुईस को एक आक्रामक ओपनर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने साल 2018 के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2019 में उन्हें क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी की वजह से ज्यादा मौके नहीं मिल सके। 2018 में लेविस ने मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैचों में 382 रन बनाए थे।

नोट- कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों को इस साल रिलीज किया गया है, इसलिए हमने प्लेइंग इलेवन में विदेशी प्लेयर्स को ज्यादा शामिल किया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#मध्यक्रम: रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), कॉलिन इन्ग्राम, डेविड मिलर

रॉबिन उथप्पा, कॉलिन इन्ग्राम और डेविड मिलर
रॉबिन उथप्पा, कॉलिन इन्ग्राम और डेविड मिलर

पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा को इस बार रिलीज कर दिया गया है। उथप्पा का प्रदर्शन पिछले सीजन निराशाजनक रहा था और यही कारण है कि केकेआर ने इस अनुभवी बल्लेबाज को रिलीज कर दिया।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इन्ग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले ऑक्शन में 6.4 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। इन्ग्राम को टी20 प्रारूप के माहिर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है लेकिन वो 12 मैचों में केवल 184 रन ही बना सके। उन्हें इसी खराब प्रदर्शन के कारण रिलीज कर दिया गया।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले उनके प्रमुख खिलाड़ी डेविड मिलर को इस बार रिलीज कर दिया गया । पिछले दो-तीन सीजन में मिलर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इसी वजह से पंजाब की टीम ने अपने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का निर्णय लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, क्रिस मॉरिस और सैम करन

मार्कस स्टोइनिस, क्रिस मॉरिस और सैम करन
मार्कस स्टोइनिस, क्रिस मॉरिस और सैम करन

मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास नहीं था। स्टोइनिस को आरसीबी की टीम में कई मैचों में खेलने का मौका मिला। स्टोइनिस ने 10 मैच खेले और 211 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी में केवल 2 विकेट ही हासिल कर सके। उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर कर दिया है।

क्रिस मॉरिस दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन पिछले सीजन उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया और जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा और वो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी कारण दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम करन को नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वो 9 मैचों में 95 रन ही बना सके, वहीं गेंदबाजी में 10 विकेट चटकाए। रकम ज्यादा होने की वजह से पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#गेंदबाज: डेल स्टेन, एंड्रयू टाई, पियूष चावला

डेल स्टेन, एंड्रयू टाई, पियूष चावला
डेल स्टेन, एंड्रयू टाई, पियूष चावला

डेल स्टेन को आरसीबी की टीम ने बीच सीजन में शामिल किया था और उनके आने से बैंगलोर की गेंदबाजी काफी संतुलित हो गयी थी। लेकिन स्टेन चोट के कारण कुछ ही मैच खेल खेलने के बाद बाहर हो गए थे और अब 13वें सीजन की नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है।

एंड्रयू टाई को 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था। टाई ने 2018 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी लेकिन 2019 के आईपीएल में वो 6 मैचों में 3 ही विकेट ले सके। औसत प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रमुख स्पिनरों में से एक पियूष चावला को इस साल रिलीज कर दिया। चावला पिछले कई सालों से कोलकाता की टीम के अहम सदस्य बने हुए थे। पिछले सीजन में चावला का प्रदर्शन ठीक था मगर कोलकाता ने इस साल उनसे नाता तोड़ने का निर्णय लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now