3 राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जो IPL 2025 के दूसरे मैच में SRH के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty

3 Rajasthan Royals Players Threat for SRH: IPL 2025 का कारवां 22 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला जाना है, ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। वहीं, दूसरा मैच संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है।

Ad

ये मैच 24 मार्च को दिन में SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। हालांकि, इसमें कोई एक ही टीम सफल हो पाएगी।

आइए जानते हैं राजस्थान रॉयल्स के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2025 के दूसरे मैच में SRH के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

3. जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की लम्बे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम में वापसी हुई है। आर्चर आखिरी बार आईपीएल में 2023 में हुए सीजन में नजर आए थे, जिसमें वो सिर्फ 5 मुकाबले खेले थे। इस बार आर्चर आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। भले ही उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार ना रही हो, लेकिन वो मौजूदा समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आर्चर ने अब तक आईपीएल में 40 मुकाबले खेले हैं और 45 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। SRH के बल्लेबाजों को इस इंग्लिश गेंदबाज से बचकर रहने की जरूरत होगी।

2. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के ऊपर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके होने से राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आता था। भले ही सैमसन का मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और IPL में उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। सैमसन अगर एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो उनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज भी बेबस नजर आते हैं। ऐसे में वो SRH की पूरी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल में एक अलग ही रूप में नजर आते हैं। पिछले दो सीजन में उन्होंने गेंदबाजों को जमकर धोया है। टीम मैनेजमेंट और राजस्थान के फैंस को पूरी उम्मीद है कि जायसवाल आगामी सीजन में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब होंगे। जायसवाल अगर पहले मैच में कुछ देर क्रीज पर खड़े रह गए, तो उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलने से कोई नहीं रोक सकता।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications