3 RCB players can Get Big amount in IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी को सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। 17 सालों से ट्रॉफी का सूखा झेल रही, आरसीबी भी मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े नामों की छुट्टी करेगी। इसमें देसी और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को आरसीबी को मजबूरी में रिलीज करना पड़ेगा।
हालांकि, इसका फायदा कुछ खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में मिलने की पूरी उम्मीद है। सभी फ्रेंचाइजी इस बार अपना-अपना स्क्वाड मजबूत करने के लिए बोली लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों की चांदी होना तय है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्हें अगर RCB रिलीज करती है, तो वो मेगा ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को अगर RCB रिलीज करती है तो ये IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं मालामाल
3. महिपाल लोमरोर
आरसीबी के युवा ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 95 लाख में खरीदा था। महिपाल एक प्रतिभशाली ऑलराउंडर हैं। लेकिन वह अब तक आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि, वह तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। उनके तरकश में हर तरह के शॉट्स मजबूत हैं। ऐसे में इस बार मेगा ऑक्शन में महिपाल के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है हर टीम चाहेगी कि उसके पास मध्यक्रम में महिपाल जैसा बल्लेबाज मौजूद हो।
2. अनुज रावत
अनुज रावत को आरसीबी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 3.4 करोड़ में खरीदा था। ये युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, जो फिनिशर की भूमिका निभाने में भी माहिर है। लेकिन आरसीबी के लिए अनुज का प्रदर्शन खुलकर सामने नहीं आ पाया। ऐसे में अनुज को आरसीबी शायद रिटेन नहीं करेगी। मेगा ऑक्शन में अनुज महंगी कीमत में बिक सकते हैं, क्योंकि वह भविष्य में एक बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
1. यश दयाल
तेज गेंदबाज यश दयाल पिछले सीजन में आरसीबी में शामिल हुए थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 विकेट हासिल किए थे। दयाल के खेल में काफी सुधार आया है और यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। आरसीबी ऑक्शन से पहले अपने अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। ऐसे में दयाल का भी मेगा ऑक्शन में बिकने के लिए आना तय है। ये भारतीय गेंदबाज भी इस बार कई फ्रेंचाइजी की पसंद रहेगा।