3 RCB के खिलाड़ी जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं अनसोल्ड, धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल

RCB के ये खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं (Photo Credit - IPLT20.COM)
RCB के ये खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं (Photo Credit - IPLT20.COM)

3 RCB Players Could Go Unsold : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। आरसीबी ने पिछले सीजन किसी तरह प्लेऑफ में तो जगह बना ली थी लेकिन वो इससे आगे नहीं जा पाए थे। हर बार आरसीबी की कहानी यही रहती है। वो प्लेऑफ और फाइनल से आगे बढ़ ही नहीं पाते हैं। टीम को अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है।

Ad

आरसीबी के लिए पिछले सीजन कई ऐसे खिलाड़ी थे जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। इसके बाद संभावना है कि इन प्लेयर्स के लिए ऑक्शन में बोली भी ना लगे। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

3.अल्जारी जोसेफ

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने कुल मिलाकर 3 मैच खेले थे और इस दौरान एक ही विकेट ले पाए थे। इसी वजह से आरसीबी उनको रिलीज कर सकती है। इसके बाद उनका ऑक्शन में बिकना मुश्किल है। उन्होंने आईपीएल में ओवरऑल 22 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं।

2.लोकी फर्ग्युसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को भी आरसीबी से रिलीज किया जा सकता है। पिछले सीजन फर्ग्युसन ने कुल मिलाकर 7 मैच खेले थे और इस दौरान 9 विकेट लिए थे। हालांकि उनका इकॉनमी रेट 10 से भी ज्यादा का रहा था। चिन्नास्वामी के मैदान में वो काफी महंगे साबित हुए थे। उनका प्रदर्शन ओवरऑल आईपीएल में भी कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से लोकी फर्ग्युसन के लिए शायद ही कोई टीम ऑक्शन के दौरान दिलचस्पी दिखाए।

1.ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल के लिए पिछला आईपीएल सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्होंने 10 मैच में 5.78 की औसत से सिर्फ 52 रन बनाए थे। खराब फॉर्म की वजह से उन्होंने बीच में ब्रेक भी ले लिया था लेकिन इसके बावजूद वो रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इसी वजह से इस बार लगता नहीं है कि आरसीबी उन्हें रिटेन करेगी। मैक्सवेल के आईपीएल में हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए कोई भी टीम उन्हें ऑक्शन में खरीदने का रिस्क भी नहीं उठाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications