Rohit Sharma back in form advantage for India: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 119 रनों की जोरदार पारी खेली। केवल 30 गेंद में अर्धशतक और 72 गेंद में शतक लगाकर रोहित ने अपने आक्रामक अंदाज का परिचय दिया। लंबे समय से फॉर्म को लेकर जूझ रहे रोहित की ये पारी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय फैंस को काफी राहत देने वाली है। रोहित का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए बहुत आवश्यक भी था। अपनी इस पारी के दौरान रोहित कभी भी मुश्किल में नहीं दिखे। रोहित का फॉर्म में आना भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों रोहित का फॉर्म में आना भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
#3 मजबूत शुरुआत की गारंटी
रोहित एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और खास तौर से लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में उनका आक्रमण काफी अधिक रहता है। वनडे क्रिकेट में रोहित ने अपने खेलने के अंदाज को पूरी तरह से बदल दिया है। अब रोहित इतनी तेजी से रन बनाते हैं कि सामने वाली टीम बैकफुट पर चली जाए। रोहित के फॉर्म में होने पर भारतीय टीम को आक्रामक शुरुआत की गारंटी मिलती है। कई बार इसी शुरुआत का फायदा बीच के ओवर में बल्लेबाजों को मिलता है। अगर आपकी टीम बहुत तेज शुरुआत करती है तो वनडे क्रिकेट में आप एक बेहतरीन स्कोर तक आराम से पहुंच सकते हैं।
#2 ICC टूर्नामेंट के अनुभवी खिलाड़ी
ICC टूर्नामेंट में रोहित का बल्ला हमेशा चलता रहा है। 37 साल के इस बल्लेबाज के पास अब ICC टूर्नामेंट का अच्छा अनुभव भी हो चुका है। 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले से पांच शतक निकले थे तो वहीं 2023 के विश्व कप में भी रोहित ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था।
रोहित का करियर अब अंत की ओर है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए बहुत अहम टूर्नामेंट होगा। रोहित पूरी कोशिश करेंगे कि एक और ICC टूर्नामेंट में वह अपने बल्ले से कुछ बेहतरीन कर सकें और टीम को अच्छे मुकाम तक लेकर जा सकें।
#1 बड़ी पारी खेलने में सक्षम
रोहित की सबसे बड़ी खासियत ये है कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में एक बार पैर जमा लेने के बाद वह लंबी पारियां खेलने में सक्षम हैं। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाकर उन्होंने एक से अधिक बार इस बात का प्रमाण भी दिया है। रोहित जब एक बार टिक जाते हैं तो उन्हें आउट कर पाना सामने वाली टीम के लिए काफी कठिन हो जाता है और इसके साथ ही रनों की गति पर अंकुश भी लगाना मुश्किल रहता है। रोहित अगर अच्छी फॉर्म में होते हैं तो हर तरह के गेंदबाज की बराबर पिटाई करते हैं।