3 Reason Why Indian Batters Flopped In Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है लेकिन इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया ने मात्र 48 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज ढेर हो गए हैं।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े कारण कौन-कौन से हैं जिससे भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
3.बल्लेबाजों के अंदर धैर्य की कमी
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का साथ ऐसा देखने को मिला है कि धैर्य की काफी कमी दिखी है। कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर वक्त बिताना ही नहीं चाहता है। टेस्ट क्रिकेट सयंम का खेल होता है। जब तक आप इसमें संयमित होकर नहीं खेलेंगे, तब तक आपको सफलता नहीं मिलेगी। इस सीरीज में अभी तक भारतीय बल्लेबाजों के अंदर इस चीज की कमी देखने को मिली है। सभी बल्लेबाज काफी जल्दबाजी में दिखे हैं।
2.एप्रोच में बदलाव
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के एप्रोच में भी बदलाव देखने को मिला है। अब टीम इंडिया के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की तरफ देखते हैं। कोई भी नहीं चाहता है कि वो 100 गेंद खेलकर 25-30 रन बनाए। बल्कि हर खिलाड़ी यही चाहता है कि वो कम से कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। सभी बल्लेबाज अटैकिंग एप्रोच के साथ खेलना चाहते हैं और कई बार इस चक्कर में भी खिलाड़ियों ने अपना विकेट गंवाया है।
1.खराब शॉट सेलेक्शन
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ी वजह यही रही है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भले ही अच्छी बॉलिंग की है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन भी बेहद खराब रहा है। अगर आप ब्रिस्बेन टेस्ट मैच को देखें तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जिस गेंद पर आउट हुए वो विकेट वाली गेंद ही नहीं थी। इसी तरह विराट कोहली भी जिस गेंद पर आउट हुए वो विकेट वाली गेंद नहीं थी। कई सारे बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया है।