Reasons why Harshit Rana selection for CT wrong move: युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए पिछले कुछ समय से काफी अच्छी चीजें हो रही हैं। लगभग दो हफ्ते पहले तक अपना वनडे डेब्यू तक नहीं कर सके हर्षित अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई जा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल कर लिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित वनडे सीरीज के दोनों मुकाबले खेले हैं। भले ही हर्षित पर किस्मत और टीम मैनेजमेंट दोनों मेहरबान हैं, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना जाना है एक गलत फैसला है। आइए जानते हैं इसके पीछे के तीन अहम कारण।
#3 अनुभव की कमी
वनडे डेब्यू करने से पहले हर्षित राणा ने केवल 16 लिस्ट ए मैच खेले हैं। ऐसे में यह साफ तौर पर दिखाई पड़ता है कि उनके पास लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में काफी कम अनुभव है। IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अंतर है और यह बात भारतीय चयनकर्ताओं को और टीम मैनेजमेंट को समझनी चाहिए थी। अनुभव के बिना चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर्षित को उतारना एक बड़ा जुआ है। अगर यह सफल रहा तो टीम की बल्ले-बल्ले होगी, लेकिन अगर यह दांव उल्टा पड़ा तो भारतीय टीम को बहुत महंगा पड़ने वाला है।
#2 बन सकते हैं टीम की कमजोर कड़ी
भले ही हर्षित को अपने डेब्यू वनडे में तीन विकेट मिले थे, लेकिन पहले तीन ओवरों में उनकी जिस तरह से पिटाई हुई थी वह डराने वाली थी। अब तक खेले दोनों ही मैचों में हर्षित महंगे साबित हुए हैं। दो वनडे मैच खेलने के बाद उनकी इकॉनमी सात से ऊपर की है और उनके नाम चार विकेट दर्ज हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर सवाल उठने अभी से शुरू हो चुके हैं।
अगर हर्षित को निशाने पर लेकर पिटाई होने लगी तो उनके पास वापसी करने के ऑप्शन बहुत कम दिखाई पड़ते हैं। भारत की तेज गेंदबाजी वैसे ही जसप्रीत बुमराह के बिना कमजोर है और ऐसे में अगर हर्षित जैसा एक और कमजोर विकल्प विरोधी टीमों को मिल जाएगा तो वह इसका पूरा लाभ लेने की कोशिश करेंगे।
#1 दूसरे अच्छे विकल्पों की उपलब्धता
भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाने के लिए हर्षित से कहीं अनुभवी गेंदबाज मौजूद थे। मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर दिया गया है और उन्हें बाहर करने के बाद ये कहा गया था की नई गेंद के अलावा उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली नहीं है। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि पुरानी गेंद से डेथ ओवर में हर्षित कितने प्रभावशाली साबित होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा भी एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका चुनाव टीम में किया जा सकता था क्योंकि उनके पास घरेलू स्तर पर काफी अधिक लिस्ट ए मुकाबले खेलने का अनुभव है। तमाम अच्छे विकल्प मौजूद होने के बावजूद हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना एक गलत फैसला है।