भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2018-19 में भी विराट कोहली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया में जाकर 2-1 से सीरीज जीती थी।
ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा और काफी सालों बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में टेस्ट मैच में हार मिली है।
हालांकि भारतीय टीम की यह ऐतिहासिक जीत बहुत ही यादगार है और इसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। 19 जनवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, लेकिन यह तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत यादगार है।
इस आर्टिकल में हम उन कारणों पर नजर डालेंगे कि क्यों 19 जनवरी भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बहुत ही यादगार है:
#) भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में जीता पहला टेस्ट मैच और सीरीज पर किया कब्जा
ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा शानदार है और मेजबान टीम 1988 से यहां कोई टेस्ट नहीं हारा था। भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी काफी ज्यादा खराब था और टीम ने एक भी जीत नहीं दर्ज की थी। हालांकि 19 जनवरी 2021 को भारत ने न सिर्फ ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच जीता और साथ ही में सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
भारत को टेस्ट मैच के आखिरी दिन जीतने के लिए 324 रनों की दरकार थी, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए ऋषभ पंत, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम 19 जनवरी 2021 को आने वाले कई सालों तक याद रखेगा।