#) भारत ने 19 जनवरी 2008 पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था
16 जनवरी 2008 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेस्ट से पहले यहां 1977 में आखिरी बार वेस्टइंडीज से हारी थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 की बढ़त लेकर आई थी और पूरा दबाव भारतीय टीम के ऊपर था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 413 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 340 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 72 रनों से इस मैच को जीत लिया था। इस मैच का अंत भी 19 जनवरी को ही हुआ था और इसी दिन ऑस्ट्रेलिया के नहीं हारने का रिकॉर्ड लंबे समय बाद टूटा था।