#) युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 जनवरी को ही बनाया था
भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर की बात जब होती है तो निश्चित ही युवराज सिंह का नाम उसमें सबसे ऊपर आता है। युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर में 300 से ऊपर वनडे खेले और इस बीच कई मैच जिताऊं पारी वो खेल चुके हैं। हालांकि वनडे में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 जनवरी 2017 को ही बनाया था।
19 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया था। भारतीय टीम का स्कोर 25-3 था, जब युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी एक साथ क्रीज पर मौजूद थे।
इस स्थिति पर दोनों बल्लेबाजों ने 256 रनों की मैराथन साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। युवराज सिंह ने इस मैच में 127 गेंदों में 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से 150 रन बनाए, जोकि उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर है। युवी के अलावा धोनी ने भी 134 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 15 रनों से हाई स्कोरिंग मैच जीता था। निश्चित ही 19 जनवरी को याद करने के लिए फैंस के पास काफी कारण हैं।