IPL 2025: 3 बड़े कारण क्यों CSK को रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ को करना चाहिए साइन 

Neeraj
Prithvi Shaw, IPL 2025, CSK, Ruturaj Gaikwad, MS Dhoni
IPL 2024 में बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ (photo credit- iplt20.com)

Why CSK should sign Prithvi Shaw: चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2025 के बीच में एक बड़ा झटका लगा है। उनके नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बताया है कि रुतुराज को चोट गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में लगी थी। इसके बाद अगले मैचों में उन्होंने चोट के साथ खेलने की पूरी कोशिश की लेकिन अब वो आगे खेलने के लिए फिट नहीं हैं। रुतुराज के बाहर होने के बाद एमएस धोनी को टीम का कप्तान बना दिया गया है। हालांकि बल्लेबाज के तौर पर CSK को रिप्लेसमेंट की तलाश होगी। मुंबई के आक्रामक ओपनर पृथ्वी शॉ CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं वो तीन कारण क्यों शॉ को रुतुराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK को साइन करना चाहिए।

Ad

#3 टॉप ऑर्डर में आक्रामक विकल्प

शॉ को टॉप ऑर्डर में एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। टी-20 क्रिकेट में उनकी स्ट्राइक रेट 150 से अधिक और IPL में लगभग 150 की है। पहली गेंद से ही आक्रमण करने वाले शॉ पावरप्ले का पूरा फायदा लेना जानते हैं। अगर शॉ क्रीज पर टिक जाएं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को बिखेरकर रख सकते हैं। फिलहाल CSK को टॉप ऑर्डर में एक ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है जो विध्वंसक पारियां खेल सके।

#2 IPL का बढ़िया अनुभव

केवल 25 साल के शॉ ने IPL में अब तक 79 मैच खेले हैं तो ऐसे में उनके पास IPL का काफी अच्छा अनुभव है। उन्होंने अधिकतर मैच ओपनर बल्लेबज़ के तौर पर ही खेले हैं तो उन्हें इस लीग में नई गेंद का सामना करने का भी काफी बेहतरीन अनुभव है। IPL में शॉ के बल्ले से लगभग 2000 रन निकले हैं जिनमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। कुल मिलाकर उनका यह बेहतरीन अनुभव खराब फॉर्म से गुजर रही CSK के काफी काम आ सकता है।

#1 कई सीजन तक रह सकते हैं हिस्सा

शॉ को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था और मुंबई के साथ भी पिछले कुछ समय में उनका करियर अच्छा नहीं रहा है। शॉ को बहुत अधिक मौके नहीं मिल पा रहे हैं और अब शायद वह एक अच्छे मौके की तलाश में हैं।

यदि शॉ को यह मौका मिलता है और वह इसका पूरा फायदा लेने में कामयाब रहते हैं तो CSK उन्हें कई सीजन तक अपने साथ बनाकर रख सकती है। फिलहाल CSK को अपने कई खिलाड़ियों के विकल्प तलाशने हैं जिनके लिए उन्हें युवा खिलाड़ियों की खोज होगी। शॉ एक ऐसा ही विकल्प बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications