Gujarat Titans Reason For Defeat : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 232 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मैच में कई बड़ी गलतियां हुईं और इसी वजह से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल से भी बड़ी चूक हो गई।
आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा।
3.टॉस जीतकर पहले फील्डिंग
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए विशाल स्कोर बना दिया। यह स्कोर इतना बड़ा था कि गुजरात की टीम टारगेट को चेज ही नहीं कर पाई। शुभमन गिल को लगा कि ओस पड़ने की वजह से उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन स्कोर इतना बड़ा था कि टीम यह टोटल नहीं बना पाई।
2.सही प्लेइंग इलेवन का चयन ना करना
गुजरात टाइटंस ने इस पहले मैच में सही प्लेइंग इलेवन का चयन नहीं किया। इशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को नहीं खिलाया गया। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता था। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 41 रन दे दिए और उनका यह स्पेल गुजरात टाइटंस को काफी ज्यादा भारी पड़ गया। ऐसे में इशांत शर्मा को खिलाया जा सकता था।
1.जोस बटलर का ओपनिंग के लिए ना आना
साई सुदर्शन ने इस मैच में मात्र 41 गेंद पर 74 रन जड़ दिए लेकिन पावरप्ले में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। इसी वजह से गुजरात टाइटंस की टीम पावरप्ले का पूरा फायदा नहीं उठा पाई। अगर जोस बटलर ओपनिंग करने के लिए आते तो फिर गुजरात की टीम इस पावरप्ले का जमकर फायदा उठा सकती थी और इसके बाद रन चेज आसान हो जाता। ऐसे में यहां पर टीम से काफी बड़ी गलती हो गई।