Mohammed Shami against England in 2nd t20i: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 का रोमांच शुरू हो चुका है और पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त तरीके से 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारत का प्रयास सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने का होगा। वहीं सभी की नजर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर भी है, जिनको लेकर उम्मीद थी कि वह पहले टी20 का हिस्सा होंगे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया गया था।
सभी को लग रहा था कि मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस धाकड़ तेज गेंदबाज को ना खिलाने का फैसला टैक्टिकल बताया। अब उम्मीद है कि शमी को दूसरे मैच में मौका दिया जाएगा। हालांकि, हम इस आर्टिकल में उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों मोहम्मद शमी को दूसरे T20I में मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
3. फिटनेस की समस्या से पूरी तरह ठीक होने के लिए समय मिलेगा
मोहम्मद शमी ने भले ही भारतीय टीम में वापसी की तैयारी कर ली है लेकिन अभी भी वह पूरी तरह फिट नहीं लग रहे हैं। इसका बड़ा कारण हैं कि वह टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान पैर में पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते नजर आए। वहीं अगले दिन उन्होंने गेंदबाजी ही नहीं की थी। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि शमी अभी भी उतना फिट नहीं हैं, जितनी उम्मीद की जा रही है। इसी वजह से अगर उन्हें कुछ और समय मिलेगा तो बेहतर होगा।
2. चेन्नई में स्पिनर्स का बोलबाला
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 चेन्नई में होना है, जहां के स्टेडियम की पिच को स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बताया जाता है। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का खूब जलवा रहता है। इसी वजह से भारत शायद एक बार फिर सिर्फ अर्शदीप सिंह को स्पेशलिस्ट पेसर के तौर पर खिला सकता है और गेंदबाजी में तीन स्पिनर्स वाली रणनीति को कायम रख सकता है।
1. विनिंग कॉम्बिनेशन से नहीं करनी चाहिए छेड़छाड़
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जो कॉम्बिनेशन खिलाया, वह पूरी तरह से हिट साबित हुआ। गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह का पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बखूबी साथ निभाया, जबकि नितीश रेड्डी को गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। वहीं स्पिनर्स ने भी इंग्लिश बल्लेबाजों को बैकफुट पर लाने का काम किया। ऐसे में टीम इंडिया को अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और मोहम्मद शमी को बाहर ही रखना चाहिए।