IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की हार के 3 कारण

DC-RCB
DC-RCB

लगातार हार के बाद आख़िरकार दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को मैच में हराकर प्लेऑफ़ का रास्ता तय कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई और प्लेऑफ़ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने भी मैच हारने के बाद भी टॉप चार में जगह बना ली है। अन्य टीमों की तुलना में आरसीबी का नेट रन रेट बेहतरीन है।

हालांकि आरसीबी ने मैच जीतने के इरादे से ही शुरुआत की लेकिन उनका ज्यादा प्रभाव इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी रणनीतियों को बेहतरीन तरीके से मैदान पर भी लागू किया। यही कारण रहा कि आरसीबी जैसी दिग्गज टीम को दिल्ली ने पराजित कर दिया। आरसीबी की टीम ने नेट रन रेट के ओवरों से पहले दिल्ली को नहीं जीतने दिया लेकिन बाद में पराजित होकर लीग चरण में तीसरे स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया। मैच में आरसीबी की हार के तीन कारणों की चर्चा यहाँ की गई है।

आरसीबी की हार के 3 कारण

एनरिक नॉर्टजे की गेंदबाजी

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

इस तेज गेंदबाज ने आरसीबी को 150 से 160 के स्कोर के बीच में रोकना सुनिश्चित किया और वह ऐसा करने में कामयाब भी रहे। नॉर्टजे आरसीबी का स्कोर सीमित करने में सबसे आगे रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 33 रन खर्च किये और तीन विकेट हासिल किये। इस प्रदर्शन की वजह से आरसीबी का स्कोर 160 से पहले ही रुक गया जिसका फायदा दिल्ली को मिला।

कोहली-डीविलियर्स फिनिश नहीं करपाए

विराट कोहली
विराट कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की थी और एबी डीविलियर्स ने भी ऐसा किया लेकिन दोनों में से कोई भी अंत तक खड़ा नहीं रहा। कोहली 29 रन और डीविलियर्स 35 रन बनाकर आउट हुए। ये दोनों पारी को फिनिशिंग टच नहीं दे पाए इसलिए आरसीबी का कुल स्कोर 152 रन पर जाकर रुक गया। दोनों में से एक को रुकना चाहिए था।

रहाणे-धवन की पारियां

धवन-रहाणे
धवन-रहाणे

दिल्ली कैपिटल्स के लिए धाकड़ बल्लेबाजी अब तक करने वाले शिखर धवन का बल्ला इस बार भी चला और उन्होंने 54 रन बनाए। ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले अजिंक्य रहाणे ने भी एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी की और 60 रनों की धाकड़ पारी खेली। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के कारण दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा

Quick Links

Edited by Naveen Sharma