3 बड़े कारण क्यों ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से देना चाहिए आराम

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

3 reasons why Rishabh Pant should be rested from IND vs NZ Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के साथ ही 0-2 से सीरीज में पिछड़ चुकी है। अब दोनों ही टीमों के बीच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।

मुंबई में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जाना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को क्यों दिया जाना चाहिए आराम।

3. ध्रुव जुरेल की BGT से पहले परख

भारतीय टीम का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड तैयार है। जिसमें बोर्ड ने ऋषभ पंत और युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल के रूप में 2 विकेटकीपर को मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की एक लंबी टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल का भी फॉर्म देखना होगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उनकी परख की जानी चाहिए, ताकि बीजीटी में जरूरत पड़ने पर जुरेल को गेम टाइम की कमी महसूस नहीं होगी।

2. इंजरी को देखते हुए पंत को आराम की जरूरत

ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। पंत इस टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगवा बैठे थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी की और पुणे में दूसरे टेस्ट में भी उतरे। हालांकि अब उन्हें मुंबई टेस्ट से आराम देकर इंजरी से उबरने के लिए थोड़ा और समय दिया जा सकता है।

1. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूलीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है, जिसके बाद अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम हो गई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में टीम के लिए सबसे बड़ा फैक्टर बन चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का फिट रहना जरूरी है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके आंकड़ें भी कमाल के रहे हैं। उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 7 टेस्ट में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं। पंत इस वक्त भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आराम देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले तरोताजा होने का मौका देना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications