Why should Rishabh Pant be dropped from the Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने की कगार पर है। इस सीरीज के चार मैच हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाला है, जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। इसके पीछे दो बड़े कारण सीरीज बराबरी पर समाप्त करना, साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए खुद की उम्मीदों को जिंदा रखना भी है। हालांकि, इसके लिए भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन चुनना होगा और अभी तक मौका पाने वाले कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ कड़े फैसले भी लेने होंगे, जिसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी है।
ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद से जब वापसी की तो उन्होंने घरेलू सीरीज में अच्छा किया और न्यूजीलैंड सीरीज में भी कुछ अच्छी पारियां खेली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टूर पर उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है, साथ ही वह अहम मौकों पर अपना विकेट फेंकते हुए भी नजर आए। इसी वजह से अब उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं, क्यों ऋषभ पंत सिडनी में प्लेइंग 11 में जगह पाने के हकदार नहीं हैं।
3. ऋषभ पंत का मौजूदा सीरीज में औसत प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही थी, क्योंकि उन्होंने पिछले दौरे पर कमाल किया था और विदेशी सरजमीं पर में उन्हें बल्लेबाजी काफी रास आती है। हालांकि, इस बार पंत अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उनके बल्ले से 4 टेस्ट की 7 पारियों में 22 की साधारण औसत से सिर्फ 154 रन ही आए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है। इसी वजह से हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
2. ध्रुव जुरेल का बेहतर फॉर्म
भारत ने पर्थ में ऋषभ पंत के साथ ध्रवु जुरेल को भी खिलाया था। जुरेल उस मैच में विकेटकीपर के रूप में नहीं, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेले थे। हालांकि, वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और मैच में 12 रन ही बना पाए थे। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए थे। ऐसे में उन्होंने साबित किया था कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बल्ले से दम दिखाने का माद्दा रखते हैं। इसी वजह से जुरेल को सिडनी में पंत की जगह मौका मिलना चाहिए।
1. ऋषभ पंत का जिम्मेदारी से ना खेलना
ऋषभ पंत ने अपने आक्रामक खेल से काफी जल्दी लाइमलाइट हासिल की लेकिन अब उनका यही गेमप्ले उनके लिए परेशानी का सबब बन चुका है। मेलबर्न टेस्ट की दोनों ही पारियों में अहम मौकों पर सेट होने के बावजूद ऋषभ पंत बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गलत मौकों पर अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी में तो उनके शॉट को देखकर दिग्गज सुनील गावस्कर भी अपना आपा खो बैठे थे और पंत को बेवकूफ कह दिया था। यह पहली बार नहीं है, जब पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया हो। इसी वजह से उन्हें सबक सिखाने के लिए सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर देना सही विकल्प होगा।