Sunil Gavaskar angry on Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारत को पहले सत्र में दो बड़े झटके लगे और कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत व रवींद्र जडेजा बड़ी पारी खेले बिना ही आउट हो गए। जडेजा को नाथन लियोन ने एलबीडबल्यू आउट किया लेकिन ऋषभ ने एक खराब शॉट खेलकर स्कॉट बोलैंड को अपना विकेट तोहफे में दे दिया। पंत ने लापरवाही भरा शॉट खेला और जिस अंदाज में अपना विकेट गंवाया, उससे पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी खफा नजर आए और उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर आलोचना की है।
दरअसल, ऋषभ पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ लैप शॉट खेलने का प्रयास किया। पहली बार में वह चूक गए लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने फिर वही शॉट खेला और इस बार गेंद को हवा में मार बैठे, जहां थर्ड मैन पर मौजूद नाथन लियोन ने आसान सा कैच लपका। इस तरह पंत 37 गेंदों में तीन चौके जड़ते हुए 28 रन बनाकर आउट हुए। यह लगातार छठा मौका है, जब मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया। पंत का विकेट 56वें ओवर में 191 के स्कोर पर गिरा, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मैच में एक बार फिर से अपना शिकंसा कसने का मौका दे दिया।
ऋषभ पंत पर आया सुनील गावस्कर को गुस्सा
एबीसी स्पोर्ट के लिए कमेंटरी कर रहे सुनील गावस्कर को भी ऋषभ पंत के खराब शॉट खेलकर विकेट फेंकने पर गुस्सा आया और उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। गावस्कर ने कहा:
"बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ! वहां दो फील्डर मौजजूद हैं और फिर भी आप उस शॉट के लिए जाते हैं। आप पिछले शॉट से चूक गए, और देखो कि आप का कैच कहां पकड़ा गया। यह अपना विकेट फेंकना है। आप ऐसा नहीं कह सकते कि यह आपका नैसर्गिक खेल है। मुझे क्षमा करें। यह आपका नैसर्गिक खेल नहीं है। यह एक मूर्खतापूर्ण शॉट है। यह आपकी टीम को बुरी तरह निराश कर रहा है। आपको स्थिति को भी समझना होगा। उसे भारत के ड्रेसिंग रूम के बजाय दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।"
बता दें कि ऋषभ पंत ने जिस अंदाज में शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, उसकी हर तरफ आलोचना हो रही है और फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब पंत मुश्किल समय में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं।